Monday 5 March 2018

आखों के काले घेरे हटाने के लिए ये इस्तेमाल करें


घी/ ghee को भारत में धार्मिक कार्यों और औषधीय उद्देश्यों के लिए काम में लिया जाता है। Fat के साथ ही ghee में anti-oxident भी मौजूद होते है। यह रोग-प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाता है। साथ ही इसे beauty products के तौर पर भी इसका इस्तेमाल किया जाता है।
घी को बालों में लगाने से बालों की लंबाई भी बढ़ती है और मजबूत भी होते है। Skin को चमकदार बनाने के लिए ghee को पानी के साथ मिलाकर 15 मिनट के लिए लगाएं। घी का एक और उपयोग है।

इससे आंखों के नीचे काले घेरे को हटाया जा सकता है। घी की एक बूंद आंखों के पास लगाएं और धीरे-धीरे massage करें। ऐसा रात को करें और सुबह चेहरा धोएं।

No comments:

Post a Comment