Wednesday 7 March 2018

Skin Allergy: क्या करें, क्या नहीं?

वैसे भी youngsters में skin allergy की problem कुछ ज्यादा ही होती है. आपको ऐसी allergy किसी भी वजह से हो सकती है. हम यहां उनमें से कुछ common allergies की बात करते हैं.

skin specialist की मानें, तो youth में metal allergy और nickel allergy सबसे common है, यह artificial jwellery, बेल्ट के बकल्स वगैरह से होती है. कभी-कभी gold से भी allergy हो सकती है. अगर आपको ऐसी allergy है तो जरूरी होने पर आर्टिफिशल जूलरी बस 1-2 घंटे के लिए ही use करें. Belt लेते समय इस बात का ध्यान रखें कि उसकी बकल ऐसी हो, जो skin को touch ना करें। छोटी बकल वाली बेल्ट लें.

वॉटर एलर्जी/ water allergy:

अक्सर स्किन को water pollution से भी बचाने की जरूरत होती है. एक्सपर्ट की सलाह होती है कि ऐसे में आप पीने के पानी को clorine जैसे दूसरे टॉक्सिंस/toxins से बचाकर रखें. स्विमिंग pools में भी घंटों समय बिताने से बचें.

कॉस्मेटिक्स एलर्जी/ cosmetics allergy:

Outdated cosmetics और फ्रैगरेंटेड/fragmented cosmetics में भी एलर्जी के एलिमेंट्स होते हैं. Deo और perfumes में भी ये मौजूद होते हैं. एक्सपर्ट ऐसे में इस बात का ध्यान रखने को कहते हैं कि perfumes किसी अच्छे ब्रैंड का हो. Hair colour में भी chemicals होते हैं , जिससे allergy हो सकती है. इसलिए colouring करते समय इस बात का खयाल रखें कि कलर स्कैल्प /scalp को टच ना करे.

फूड एलर्जी/ food allergy:

कई बार food allergy से भी स्किन पर रैशेज हो जाते हैं. हालांकि यह ज्यादा लंबी नहीं चलती है. अक्सर इसकी वजह artificial colours भी होते हैं. ऐसे में , बेहतर होगा कि ताजा cooked food खाएं. Packed food को अपनी diet में शामिल न करें और preservetives से बचने की कोशिश करें.

मॉइश्चराइजिंग सनस्क्रीन/ moisturising sunscreen: 

Direct sunlight के लगातार exposure से भी स्किन खूब dry हो जाती है , जिससे इसमें burning और itching सेंसेशन होने लगती है. इसके अलावा हवा और पानी में मौजूद smoke , dust और पॉल्यूटेंट्स से भी स्किन में irritation हो सकती है. ऐसे में कुछ खास बातों का हमेशा ध्यान रखें.

सीनियर कॉस्मेटिक सर्जन सलाह देते हैं , दिन में घर से बाहर निकलने से पहले skin पर हमेशा मॉइश्चराइजिंग सनस्क्रीन lotion अप्लाई करें.

दरअसल , एक अच्छा sunscreen नुकसानदायक untraviolet radiation से बचाता है और skin को ज्यादा dry होने से भी बचाता है. और हां , ऐसे में आपको frequent interval पर अपना face ठंडे पानी से धोना चाहिए. इससे oil , dust पार्टिकल्स और पसीना धुल जाते हैं. साथ ही , स्किन naturally hydrate हो जाती है.

बहुत ज्यादा cosmetics भी use करने से बचें. इसके अलावा , कॉफी , सिगरेट और alcohol लेना कम कर दें , क्योंकि स्किन पर allergic reaction जल्दी होते हैं.

ड्रग्स एलर्जी/ drugs allergy:

किसी भी age में drugs allergy हो सकती है. यह बेहद common है. डॉ . सहगल बताते हैं कि किसी खास antibiotics या painkiller से भी स्किन पर रैशेज हो जाते हैं. अगर आप asthma वाली family से हैं , तब भी allergy हो सकती है. इसके अलावा , अगर आप HIV positive हैं , तो आपको allergy होने के chances ज्यादा रहते हैं.

3 comments:

  1. I am impress with you article and you explain very basic things which everyone's know or listen from someone else but never take it serious and which be the reason of a serious issue. There is skin allergy test procedure is exist in medical field which can find that what is cause of your allergy. So if somebody has any issue like cough, itching, running nose, edema, redness and rashes than must contact a dermatologist as soon as possible.

    ReplyDelete
  2. Nice post. Thanks for sharing with us. My brother-in-law gets the most reliable Cervical Spondylosis Treatment in Punjab at the most trusted Afecto Homeopathy.

    ReplyDelete