Tuesday 6 March 2018

पेशाब बार बार और जल्दी जल्दी आना की समस्या का इलाज


हल्दी के गुणों से रोगों का उपचार 

* पेशाब बार बार और जल्दी जल्दी आना  की समस्या का इलाज 

जा किसी व्यक्ति को बार बार और अधिक मात्रा में मूत्र आये और प्यास अधिक लगे तो ऐसे लक्षण को मधुमेह कहते है. इस समस्या के लिए बारीक़ पीसी हुई हल्दी 5 -5 ग्राम की दो खुराक दिन में दो बार पानी से साथ सेवन करें। ऐसा करने से पेचीदा और घातक बीमारी भी आसानी से खत्म हो जाती है. 

* मुंह में छाले

हल्दी 15 ग्राम सुबह पानी से साथ सेवन करने से गले, तालू और जिव्हा के छले दूर हो जाते है।  

* Gas की समस्या 

जिस किसी को भी पेट Gas की शिकायत रहती हो खाना बहुत देर से पचता हो , भूख कम लगती हो. ऐसे व्यक्ति को 5 ग्राम पीसी हुई हल्दी और 5 ग्राम खाने का नमक दोनों एक साथ मिलकर, गर्म पानी के साथ सेवन करना चाहिए। ऐसा करने से पेट की gas रिलीज़ होकर पेट हल्का हो जाता है. रोजाना इस्तेमाल करने से हाजमा अच्छा हो जाता है. और खाना ठीक से पचने लगता है.

* बवासीर 

हल्दी का powder 5 ग्राम सुबह शाम ताज़ा छाछ के साथ सेवन करने से बवासीर का अच्छा हो जाता है , ये बवासीर का अचूक इलाज है. 

* बलगमी अस्थमा 

4- 4 ग्राम हल्दी powder को दिन में 3 बार सेवन करने से वलगमी अस्थमा ठीक हो जाता है इस उपाय से सर्दी जुकाम में भी लाभ होता है.

No comments:

Post a Comment